कौन है सपना गिल जिन्हें क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर हमला करने के आरोप में किया गया है गिरफ्तार?

Photo: Instagram

The Hindi Post

सपना गिल, जिन्हें क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर कथित तौर पर हमले करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल का चंडीगढ़ से ताल्लुक है और वो मुंबई की रहने वाली है.

उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में रवि किशन और निरहुआ जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना ने काशी अमरनाथ, निरहुआ चलल लंदन और हाल ही में रिलीज (2021) – मेरे वतन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

Photo: Instagram
Photo: Instagram

वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. वो अपनी तस्वीरें, डांस वीडियो आदि, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है.

बुधवार रात सांताक्रूज में एक लग्जरी होटल के बाहर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर बेसबॉल बैट से कथित तौर पर हमला हुआ था. इसका आरोप सपना गिल और उनके दोस्तों पर लगा है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार शाम को सपना को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!