कौन है आकाश आनंद जिन्हें मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी?
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को पार्टी की बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. इस दौरान पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. आकाश मायावती के भाई के बेटे है.
अब आपको बताते है कौन है आकाश आनंद और वह कितना पढ़े है.
आकाश मायावती के भाई के बेटे है. उनकी स्कूलिंग गुड़गांव में हुई थी. उन्होंने लंदन से MBA किया है. उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी. तब वह सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ मंच पर दिखे थे. आकाश फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं.
आकाश आनंद के सियासी सफर की बात करें तो वो साल 2017 में राजनीति में आए. मायावती ने 2017 में एक बड़ी रैली कर आकाश आनंद को राजनीति में लॉन्च किया था.
2019 के लोकसभा चुनाव में आकाश ने बसपा प्रमुख की चुनाव प्रचार रणनीति को प्रबंधित किया था जबकि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया कैंपेन को संभाला था.
समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद जब मायावती ने पार्टी संगठन में फेरबदल किया था तब आकाश को बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. यह बात साल 2019 की है.
2022 के हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आनंद का नाम दूसरे स्थान पर था. उन्हें विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने का काम भी सौंपा गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क