Gaganyaan Mission: कौन है भारत के चार अंतरिक्ष यात्री जो स्पेस में जाएंगे?, सामने आए उनके नाम
उन चार भारतियों के नाम सामने आ गए है जो गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गगनयान के चारों एस्ट्रोनॉट्स (अंतरिक्ष यात्रियों) को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए और उनके बारे में देश-दुनिया को बताया.
भारतीय वायुसेना के चारों अधिकारी भारतीय धरती से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय होंगे. वे स्वदेश में निर्मित स्पेस यान से अंतरिक्ष में जाएंगे.
ये चार अंतरिक्ष यात्री है – ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं.
चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में प्रशिक्षण लिया है. फिलहाल बेंगलुरु में इसरो के एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में इनकी ट्रेनिंग चल रही है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों अंतरिक्ष यात्रियों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और कहा, “ये सिर्फ चार नाम नहीं हैं, बल्कि वो ताकतें हैं जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाएंगी.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क