किन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केसेस?, भारत में पिछले 24 घंटों में 797 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए. यह पिछले 225 दिनों में सबसे अधिक केस है. देश में 19 मई को 865 कोविड मामले रिकॉर्ड किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के सक्रिय मामलों (एक्टिव केसेस) की संख्या 4,091 हो गई है.
बता दे कि सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में है. यहां 2522 लोग कोरोना से संक्रमित है. इसके बाद कर्नाटक में 568 लोग कोरोना की चपेट में है. 369 लोग महाराष्ट्र में कोरोना से प्रभावित है. तमिल नाडु में एक्टिव केसेस की संख्या 156 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण पांच लोगों की मौत हुई है. पांच में से दो मौतें केरल में हुई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क