बीसीसीआई कब लॉन्च करेगा महिला आईपीएल लीग? जानिए इस रिपोर्ट में

0
543
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

मुंबई | महिला खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल छह टीमों के साथ महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का फैसला किया है। यह फैसला शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिया गया।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में फैसला किया गया कि महिला क्रिकेटरों के लिए छह टीमों का वार्षिक टी20 टूर्नामेंट शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, जिसमें मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी को पहली वरीयता दी जाएगी।

इस सीजन के लिए सामान्य महिला टी20 चैलेंज होगा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post