जब अतीक अहमद ने की थी दिल्ली में 20 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की कोशिश

अतीक अहमद (फाइल फोटो)

The Hindi Post

नई दिल्लीअतीक अहमद और अशरफ अब इस दुनिया में नहीं हैं. दोनों भाइयों की अप्रैल की रात को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. अतीक के जीवित रहते लोग डर के मारे उसके खिलाफ कुछ नहीं बोल पाते थे. ऐसे लोग अब सामने आ रहे हैं और अपनी व्यथा बता रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली का एक गुप्ता परिवार है.

गुप्ता परिवार ने बताया कि अतीक ने जाली दस्तावेजों के दम पर दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में 20 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की कोशिश की थी. पीड़ित व्यवसायी बिना किसी मदद के लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं.

66 वर्षीय नरेश गुप्ता साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 के ए ब्लॉक में रहते हैं. इस संपत्ति के चार मालिक हैं – गुप्ता, उनके दो भाई और बहन.

गुप्ता ने बताया, “2006 में, संपत्ति का एक हिस्सा अतीक अहमद को बेच दिया गया था पर उसके गुंडों ने पूरे घर पर कब्जा करने की कोशिश की थी.”

उन्होंने कहा कि गुंडे घर के एक हिस्से में कब्जा करने में सफल भी हो गए थे.

उस समय अतीक सांसद हुआ करते थे. एक बार तो अतीक गुप्ता परिवार को धमकाने भी आया था.

गुप्ता ने कहा, ” जब हमने उसका विरोध किया तो अतीक और उसके गुंडों ने हमें बेरहमी से पीटा था. उसने हमारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था.” गुप्ता ने बताया कि उनका घर यह घर 292 मीटर भूमि पर में बना हुआ है.

पीड़ित का आरोप है कि अतीक ने घर पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.

उन्होंने कहा, “तब से संपत्ति खाली पड़ी है. हम कोई निर्माण कार्य नहीं कर सके हैं. 2007 में अदालत के आदेश के बाद, अतीक को मकान के सामने का हिस्सा खाली करना पड़ा था. हम अभी भी इस केस को लड़ रहे हैं.”

नरेश गुप्ता दिल के मरीज हैं उन्हें हार्ट अटैक भी आ चुका है और अब वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहते हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!