अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को तोहफे में क्या दिया?

Photo: PMO India

The Hindi Post

वाशिंगटन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपनी किताब ‘अवर जर्नी टुगेदर’ की हस्ताक्षरित प्रति भेंट की.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस में पीएम मोदी से गले मिलकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेता हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन करते दिखे. इसके बाद प्रेजिडेंट ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम बातचीत हुई.

ट्रंप के दोबारा चुने जाने के बाद पीएम मोदी की यह उनसे पहली मुलाकात थी.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा, “मैं आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर बहुत खुश हूं.” वहीं ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, “हमें आपकी बहुत याद आई.”

इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजिडेंट ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के प्रधानमंत्री और अपने मित्र नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. वह एक खास व्यक्ति हैं.”

Photo: IANS

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क सहित अन्य अधिकारियों से मिलवाया.

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ने X पर पीएम मोदी और ट्रंप की तस्वीर शेयर की.

विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद व्हाइट हाउस पहुंचा.

पीएम मोदी के आगमन से पहले व्हाइट हाउस में भारतीय झंडे लगाए जा रहे थे. इस तरह राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में पीएम मोदी शामिल हो गए हैं. उन्हें नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के तीन सप्ताह के भीतर यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया गया.


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464