डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोली सोनिया गांधी?

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को “निजी क्षति” बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने लाखों भारतीयों के जीवन में परिवर्तन लाकर उन्हें सशक्त बनाया.

राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल के नाम जारी अपने पत्र में लिखा, “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हमने एक ऐसा नेता खो दिया है जो ज्ञान, महानता और विनम्रता के प्रतीक थे और जिन्होंने पूरे दिल-ओ-दिमाग से देश की सेवा की. वह कांग्रेस पार्टी के लिए एक उज्ज्वल और प्रिय मार्गदर्शक थे. उनकी करुणा और दूरदर्शिता ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदलकर उन्हें सशक्त बनाया. साफ दिल और प्रखर दिमाग के कारण देशवासी उन्हें प्यार करते थे.”

साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था. उन्हें उसी दिन शाम को घर पर अचेत होने के बाद अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

उनके प्रधानमंत्रित्व काल में सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय राजनीति से जुड़े हर तरह के लोग उनसे सलाह और राय लेते थे. वृहद ज्ञान और राजनीति में उनके ऊंचे कद के कारण पूरी दुनिया के नेता और विद्वान उनका आदर-सम्मान करते थे. उन्होंने जिस भी पद पर कार्य किया अपनी प्रतिभा और विशिष्टता से उसका मान बढ़ाया. उन्होंने देश को भी गौरव और सम्मान दिलाया.

सोनिया गांधी ने लिखा, “मेरे लिए डॉ. मनमोहन सिंह का निधन गहरी निजी क्षति है. वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे. वह अपने व्यवहार में बेहद सौम्य और अपने विश्वासों को लेकर काफी दृढ़ थे. सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता गहरी और अडिग थी.”

कांग्रेस सांसद ने लिखा कि जो भी मनमोहन सिंह के साथ थोड़ा भी समय बिता लेता था, वह उनकी ज्ञान और दूरदर्शिता से, उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से प्रभावित होता था और उनकी स्वाभाविक विनम्रता से आश्चर्यचकित रह जाता था. उन्होंने अपने संदेश में कहा, “उनके जाने से हमारे राष्ट्रीय जीवन में एक खालीपन आ गया है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी. कांग्रेस पार्टी के सदस्य और देश के लोग हमेशा इस बात पर गर्व महसूस करेंगे और आभारी रहेंगे कि हमारे बीच डॉ. मनमोहन सिंह जैसा महान नेता था जिसका देश के प्रगति और विकास में अतुलनीय योगदान है.”

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!