चुनाव हारने के बाद क्या बोली स्मृति ईरानी?
स्मृति ईरानी चुनाव हार गई है. बीजेपी की टिकट पर अमेठी से चुनाव लड़ी स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हरा दिया है.
स्मृति ईरानी ने हार स्वीकार कर ली है. चुनाव हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि वह आगे भी अमेठी के लोगों की सेवा करती रहेंगी. भावुक अंदाज में स्मृति ईरानी ने कहा कि जीवन ऐसा है…एक दशक से भी ज्यादा समय तक मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की सेवा की. मैंने लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, बुनियादी ढांचे पर काम करने में अपना समय बिताया. मैंने सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ बनवाने का काम किया.
स्मृति ईरानी न कहा कि हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगी. आज जश्न मनाने वालों को बधाई. और जो लोग पूछ रहे हैं, ‘कैसा जोश है?’ मैं कहती हूं- जोश अभी भी हाई है, सर.
बता दे कि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 167196 वोटों के अंतर से हरा दिया है. 2019 के चुनाव में स्मृति ने राहुल गांधी को हरा के अमेठी सीट पर कब्जा कर लिया था. अब अमेठी की सीट कांग्रेस के पाले में आ गई है.
Hindi Post Web Desk