विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह?
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए है. वही कांग्रेस ने विनेश फोगाट को हरियाणा विधान सभा चुनाव का टिकट भी दे दिया है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होंगी. अब इस मामले में पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर जोरदार हमला बोला है.
एएनआई से बात करते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “जब 18 जनवरी 2023 को जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ था तब मैंने पहले दिन ही कहा था यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है. इसके पीछे कांग्रेस है खासकर भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रियंका जी, राहुल जी, यह कांग्रेस का आंदोलन है. और आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में या हमारे (मेरे) खिलाफ जो षडयंत्र हुआ इसमें कांग्रेस शामिल थी जिसको लीड भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे.”
उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा की जनता को मैं कहना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा या दीपेंद्र हुड्डा या बजरंग या विनेश, ये लड़कियों के सम्मान के नहीं बैठे (धरने पर) थे. इनकी इस घटना से हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. उसके जिम्मेदार हम नहीं है, उसके जिम्मेदार भूपेंद्र हुड्डा है. और उस दिन ये क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जाएगा कि जिस दिन यह आरोप लगाए जा रहे है उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था. उन्होंने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया. वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं राजनीति के लिए लड़ रहे थे.”
Gonda, Uttar Pradesh: Former WFI president and BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh on wrestlers Vinesh Phogat & Bajrang Punia joining Congress pic.twitter.com/yup061Q5cF
— IANS (@ians_india) September 7, 2024
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “खेल के क्षेत्र में हरियाणा भारत का क्राउन है. उन्होंने लगभग 2.5 वर्षों तक कुश्ती गतिविधियां बंद कर दी. क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के गए थे? जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं, मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है? क्या वेट-इन के बाद 5 घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है? आपने कुश्ती नहीं जीती, आप धोखे से वहां गए थे. भगवान ने आपको इसकी सजा दी है.”
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं. अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं. जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपेंद्र हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं. अगर वे (भाजपा) मुझसे हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए कहेंगे तो मैं जा सकता हूं. एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क