पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: बैलट बॉक्स लेकर भाग निकला युवक, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बैलट बॉक्स (Ballot Box/मतदान बॉक्स) लेकर भागा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बैलट बॉक्स लेकर भागने का यह वीडियो कूचबिहार का है. इस तरह से बैलट बॉक्स को लेकर भाग निकलना पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. किस तरह के पुलिस इंतेजामात थे कि कोई शख्स मतदान बॉक्स लेकर ही भाग निकला.
OMG 😱
Boy runs away with Ballot Box at Bullet Speed in Bengal… #ItHappensOnlyin #Bengal #PanchayatElection #WestBengalPanchayatPolls pic.twitter.com/JzGTzyCX1x— MANOGYA LOIWAL मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) July 8, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क