हमें खुशी है India-Pak मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया: भारत में इजराइल के राजदूत का बयान
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (14 अक्टूबर) को खेले गए इंडिया-पाकिस्तान मैच (वनडे वर्ल्ड कप 2023) में इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी.
इस जीत पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. गिलोन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत की जीत से हमें खुशी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सकी.
बता दे कि नाओर का यह बयान पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने (रिजवान) अपने शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था.
इसी पर नाओर ने यह तंज कसा और कहा कि पाकिस्तानी टीम हमास के आतंकियों को अपनी जीत समर्पित नहीं कर सकी. साथ ही नाओर ने उस क्रिकेट फैन पर भी रिएक्शन दिया जिसने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अपने पोस्टर के जरिए इजरायल को सपोर्ट किया था. इस पर नाओर ने कहा कि हम इससे बेहद भाव विभोर हैं.
नाओर ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में नाओर ने लिखा, ‘हमें खुशी है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम विजयी हुई और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया. हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इजराइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं.”
हमें खुशी है कि #CWC23 में #INDvPAK मैच में #भारत 🇮🇳 विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया।
हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इज़राइल 🇮🇱 के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं। 🙏
We are happy that… pic.twitter.com/fIDY4Ap7aJ
— Naor Gilon (@NaorGilon) October 14, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क