कार्डियक अरेस्ट के कारण वाजिद खान की मौत हुई : दिवंगत कंपोजर का परिवार

फाइल फोटो : फेसबुक

The Hindi Post

मुंबई | संगीतकार वाजिद खान के निधन के बाद शुक्रवार को उनके परिवार ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है। परिवार ने यह भी बताया कि वाजिद की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। बयान में कोरोनावायरस का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
बयान में कहा, “हमारे सबसे प्यारे वाजिद का निधन 47 साल की उम्र में 1 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से सुराना सेठिया अस्पताल में 00:30 बजे हुआ। पिछले साल उनका एक सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और उनका गले के संक्रमण का इलाज चल रहा था।”
बयान में आगे कहा, “हम डॉ. प्रिंस सुराणा के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जो हमारे परिवार की तरह हैं और जिन्होंने वाजिद की देखभाल एक भाई की तरह की थी। डॉ प्रशांत केवले, डॉ कीर्ति सबनीस, डॉ निखिल जैन, डॉ रूपेश नाइक, डॉ दीपेन देओल, डॉ असीम थम्बा और पूरे अस्पताल के कर्मचारी, जो वाजिद का इलाज कर रहे थे और उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, हम आप में से प्रत्येक को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हैं।”
बयान को संगीतकार भाई जोड़ी साजिद-वाजिद के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।
वाजिद अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों, एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!