भाई साजिद के लिए दिवंगत वाजिद का अस्पताल में बना आखिरी वीडियो वायरल

The Hindi Post

मुंबई: वाजिद खान का अस्पताल में बना एक वीडियो सोमवार को काफी वायरल हो रहा है। इसके तुरंत बाद ही गायक-संगीतकार का निधन हो गया था। वीडियो जो दोपहर तक वायरल हो गया, उसमें वाजिद अपने अस्पताल के बिस्तर से ‘हुड़ हुड़ दबंग’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। क्लिप में संगीतकार पहचान में नहीं आ रहे हैं, दरअसल उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क दाढ़ी हटा दी थी। वहीं गाने के दौरान बीच में वह गहरी सांस लेने के लिए भी रुकते हैं।

अपने भाई और पेशेवर साथी साजिद को गाना समर्पित करते हुए वाजिद हिंदी में कहते हैं, “साजिद भाई के लिए तो एक ही गाना गाऊंगा मैं।” इसके बाद वह दबंग फिल्म का थीम सॉन्ग गाते हैं।

दिवंगत वाजिद खान के बारे में बात करते हुए गायिका ममता शर्मा, जिन्होंने ‘अनारकली डिस्को चली’, ‘फेविकोल से’, ‘पांडेय जी सीटी’ और ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ जैसे गानों पर उनके साथ काम किया था, आईएएनएस से कहा, “वाजिद भाई हमेशा अपना म्यूजिक महसूस करते थे। उन्होंने संगीत की रचना कभी भी बस कंपोजिंग के नजरिए से नहीं किया। वह हमेशा ऐसा संगीत तैयार करते थे, जिसे वह अपने अंदर गहराई से महसूस करते थे।”

–आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!