उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में होगा: चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए

The Hindi Post

यूपी में 7 चरणों में मतदान होगापहला फेज 10 फरवरी को होगा

दूसरा फेज – 14 फरवरी

तीसरा फेज – 20 फरवरी

चौथा फेज – 23 फरवरी

पांचवा फेज – 27 फरवरी

छठा फेज – 3 मार्च

सातवां फेज – 7 मार्च

मतगणना – 10 मार्च

 

राजनीतिक पार्टियों को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं: चुनाव आयोग

नई दिल्ली | कोविड संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है।

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह भी दी।

चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है।

चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!