यह दिग्गज कंपनी 11,000 कर्मचारियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने बड़ा एलान करते हुए 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही है. कंपनी की CEO मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा है कि कंपनी में बड़े बदलाव की जरुरत है.
अगले तीन सालों में वोडाफोन 11 हजार कर्मचारियों की छटनी करेगा.
वोडाफोन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब कंपनी की कमाई में गिरावट देखी जा रही है.
मार्गेरिटा ने एक बयान में कहा, “हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अच्छा परफॉर्म करने के लिए वोडाफोन को अपने को बदलना होगा.”
कंपनी ने कहा कि वह उपभोक्ता बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए मूल बातों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
भारत में वोडाफोन आईडिया के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस छटनी का असर भारत पर भी पड़ेगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क