Y कैटेगरी की सुरक्षा लेकर सैर पर निकले विवेक अग्निहोत्री, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

The Hindi Post

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के करीब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनको सड़क पर सैर करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन वो अकेले सुबह की सैर पर नहीं निकले थे. उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थे.

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वाई (Y) श्रेणी की सिक्योरिटी मिली हुई है जो उनके साथ चलती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि विवेक फोन पर बात कर रहे है और चलते जा रहे है. इस दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरा हुआ है.

विवेक अग्निहोत्री ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है. एक हिंदू बहुसंख्यक देश में. अभिव्यक्ति की आजादी!” इसके साथ ही विवेक ने खुद को देश में कैद बताया और फतवा का हैशटैग भी जोड़ा.

विवेक अग्निहोत्री के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘करदाताओं के पैसे की बर्बादी!’

एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमारे टैक्स के पैसे से सेक्युरिटी ले रहे है अपनी मूवी टैक्स फ्री कर के”

कुछ यूजर्स ने सिक्योरिटी का दिखावा करने के लिए विवेक अग्निहोत्री को फटकार भी लगाई.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!