विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई FIR, पुलिस ने इस वजह से लिया एक्शन

The Hindi Post

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब One8 Commune के खिलाफ एक्शन लिया है. दरअसल, पुलिस ने एमजी रोड पर स्थित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्यवाही की है. आरोप है कि पब तय समय से अधिक समय तक खुला था. इसी को लेकर पुलिस एक्शन हुआ है.

इस मामले में एक FIR दर्ज हुई है. यह FIR पब के मैनेजर के खिलाफ लिखी गई है.

पुलिस ने जानकारी दी कि 6 जुलाई की रात को पब कथित तौर पर 1:20 बजे तक खुला था जो कि नियमों के विरुद्ध है. बेंगलुरु में पब खोलने की छूट रात 1 बजे तक ही है.

डीसीपी सेंट्रल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने कल रात 1:30 बजे तक देर से खुलने के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं. हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली. पब को रात 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है, उसके बाद नहीं.”

विराट कोहली का एमजी रोड स्थित one8 commune (वन8 कम्यून) पब चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के करीब है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह उन पबों में शामिल है जिन पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य पब्स के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!