ODI में 50 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार सतहक लगाया है. उन्होंने 113 गेंदों में 117 बनाए. उनको डेवोन कॉनवे द्वारा टिम साउदी की गेंद पर लपका गया.
विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं.
कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं.
कोहली ने इस पारी के दौरान और भी रिकॉर्ड बनाए है. कोहली अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने 80 रन बनाते ही सचिन का रिकॉर्ड यह तोड़ दिया. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.
कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 2003 के सीजन में 7 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था.
बता दे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 398 रन जिसे बनाना टीम के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा.