गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ का घर जब्त
लखनऊ | कानपुर के बिकरू गांव में जुलाई 2020 में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की लखनऊ संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले में यह कार्रवाई की है.
लखनऊ में कृष्णा नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक राय के मुताबिक विकास दुबे का मकान इंद्रलोक नगर में है. उसके खिलाफ कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था.
मई में पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर संपत्ति की नीलामी के लिए नोटिस चस्पा किया था.
VIDEO | मेट्रो में लड़की ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
VIDEO | उद्घाटन के पांचवें दिन धंस गई बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सड़क, वीडियो आया सामने
उन्होंने कहा, “पुलिस टीम गुरुवार शाम विकास दुबे के घर पहुंची और संपत्ति को जब्त कर लिया.”
कानपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ कानपुर में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
जुलाई 2020 में बिकरू गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर फायरिंग की थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
विकास दुबे को बाद में एसटीएफ ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था और फिर भागने की कोशिश में मुठभेड़ में मार गिराया था.
पुलिस ने इसी साल मई में विकास दुबे की कानपुर में 67 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.
आईएएनएस