लूटेरे ने लड़की से उसका फोन छीनने की करी कोशिश, लड़की उससे भिड़ी, वीडियो हुआ वायरल

Video of a girl fighting thief in Delhi goes viral
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक लड़की से जब लूटेरे ने उसका फोन छीनने की कोशिश की तो वो उससे भीड़ गई. जैसे ही चोर झपट्टा मार कर फ़ोन लेने की कोशिश करता है, लड़की पलटवार करती है. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 8 अगस्त को दोपहर करीब 1.37 बजे इस संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी.

अधिकारी ने बताया, “टिकरी निवासी युवती बदरपुर ताजपुर पहाड़ी इलाके में अपने दोस्त से मिलने गई थी. उस दौरान चोर ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया लेकिन लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसके कारण उसका फोन नीचे गिर जाता है. चोर भागने निकलने में सफल रहता है. बदरपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.”

अधिकारी ने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उसको पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!