The Hindi Post
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की चलती हुई स्कार्पियो कार के बोनट पर बैठी हुई देखी जा सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कार्पियो गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है.
लड़की दरअसल, स्टंट कर रही है. उसके स्टंट करने के दौरान यह वीडियो नॉएडा में रिकॉर्ड किया गया. पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस वाहन (स्कार्पियो) को जब्त कर लिया है.
नोएडा में स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठ कर स्टंट दिखा रही युवती का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार को जब्त कर लिया है।#Noida #Scorpio #viralvideo pic.twitter.com/foeWjfhiMo
— Akash Savita (@AkashSa57363793) November 9, 2022
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए @noidatraffic
द्वारा उक्त वाहन को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर नियमानुसार वाहन-सीज की कार्यवाही की गई।
यातायात हेल्पलाइन न०–9971009001 pic.twitter.com/U6YDH6F8xj— Noida Traffic Police (@noidatraffic) November 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post