शख्स ने की महिला की पिटाई, कार में बैठने को किया मजबूर, हैरान कर देने वाला VIDEO वायरल

नई दिल्ली | बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी से कार सवार दो-तीन लोगों द्वारा एक लड़की का अपहरण किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में दो लोगों को एक लड़की को घसीटते और अपनी कार में धकेलते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस ने कहा कि कार में हरियाणा की नंबर प्लेट थी और यह एक निजी कैब थी. एक राहगीर ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो वो वायरल हो गया.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बाहरी जिला, हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो शनिवार रात उनके संज्ञान में आया और उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है.
Viral video of Girl being kidnapped from Mangolpuri.
If it was for making reels strict action should be takenSharing thread of Investigation: pic.twitter.com/C54bDjZ1dN
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) March 19, 2023
उन्होंने कहा, ”वाहन और चालक का पता लगा लिया गया है. रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए दो लड़कों और एक लड़की ने उबर के जरिए वाहन बुक किया था.”
रास्ते में उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई. वीडियो में लड़के को लड़की को जबरन कार के अंदर धकेलते हुए देखा जा सकता है.
मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. कैब मालिक की पहचान गुरुग्राम निवासी के रूप में हुई है और एक टीम वहां भेजी गई है.
सिंह ने कहा, “सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी”
आईएएनएस