The Hindi Post
चंडीगढ़ | खालिस्तान समर्थक व ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किए जा चुका है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने रविवार को सीआरपीएफ जवानों के साथ पूरे राज्य में फ्लैग मार्च किया. मामले से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के प्रावधानों के तहत अमृतपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की योजना बना रही है.
सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, सरकार ने सोमवार दोपहर तक वॉयस कॉल को छोड़कर एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
अमृतसर के पुलिस उपायुक्त परमिंदर सिंह भंडाल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए अमृतसर और शहर के बाहरी इलाकों में 100 नाके बनाए हैं. चौकियों पर पुलिसकर्मियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं.
Tarn Taran Police conducted a Flag March led by SSP Tarn Taran, senior officers and Paramilitary Forces in different areas of the district to maintain law and order and keep a check on the anti-social elements.#YourSafetyOurPriority #PunjabPoliceIndia pic.twitter.com/bhif4sZRUr
— Tarn Taran Police (@TarnTaranPolice) March 19, 2023
अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि सभी जिलों के कस्बों और शहरों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए, अमृतसर जिले में अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव, जल्लुपुर खैरा के बाहर अर्धसैनिक बल की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है.
शनिवार को जब अमृतपाल सिंह जालंधर की शाहकोट तहसील जा रहा था तब पुलिस की एक विशेष टीम, जिसमें सात जिलों के पुलिसकर्मी शामिल थे, ने उसके काफिले का पीछा किया था. अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश की गई पर वो भाग निकलने में कामयाब रहा.
राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने राज्य में सुरक्षा भी बढ़ा दी है. साथ ही पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने मीडिया से कहा कि पुलिस को अमृतपाल के घर से निकलने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. “हमें उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने हमारे आवास पर 3-4 घंटे तक तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला.”
उन्होंने पुलिस कार्रवाई को अनुचित बताया और कहा कि उनका बेटा युवाओं को ड्रग्स से दूर कर रहा है. उन्होंने कहा, अपराधियों और ड्रग्स में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
इस बीच, पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि अमृतपाल के छह बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है और हमें उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की तलाशी और छापे मारे जा रहे हैं.
पुलिस ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक .315 बोर की राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवाल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं.
आईएएनएस
The Hindi Post