पंजाब की तरनतारन जेल में हुई खूनी गैंगवार का वीडियो आया सामने

The Hindi Post

पंजाब की तरनतारन जेल में पिछले रविवार (26 फरवरी) को खूनी गैंगवार हुआ था. इसमें दो गैंगस्टर्स की हत्या कर दी गई थी. दोनों गैंगस्टर्स जग्गू भगवानपुरिया गैंग के शूटर्स थे.

अब लॉरेंस विश्नोई गैंग ने पंजाब की जेल में हुए खूनी गैंगवार का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दो शूटरों की लाशें दिख रही हैं. दोनों शूटर्स को जेल में ही मौत के घाट उतार दिया गया था.

वीडियो फुटेज इस बाद की तस्दीक कर रही हैं कि विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और जेल में बंद लॉरेस विश्नोई के इशारे पर पंजाब के तरनतारन की गोईदबाल जेल में गैंगवार को अंजाम दिया गया था.

मारे गए गैंगस्टर्स का नाम मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना है.

गैंगवॉर के बाद, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी शूटर सचिन भिवानी ने जेल में से ही यह वीडियो बनाया और दोनों शूटर्स को मारने पार अपनी पीठ थपथपाई. इस वीडियो में लाल टी-शर्ट में शूटर – कुलदीप भी नजर आ रहा है.

इस गैंगवार के बाद सचिन को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

जो वीडियो में सामने आया है उसमें सचिन को कहते हुए सुना जा सकता है कि “यह (दोनों मारे गए गैंगस्टर्स) जग्गू के बन्दे थे… बदमाशी इन्हें दिखा दी हमने.”

इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल यह खड़ा होता है कि इनके पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा. साथ ही जेल में हथियार कैसे पहुंचा. यह जेल के प्रोटोकॉल का पूरा उल्लंघन है. साथ ही यह भी सवाल उठता है कि इनको जेल में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो शूटर्स को मारने का आदेश कैसे आया.

जेल की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठता है. कैदी जेल में भी सुरक्षित नहीं है.

बता दे, सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!