कजाकिस्तान में क्रैश हुए विमान के अंदर का वीडियो आया सामने, जीवित बचे यात्री ने फोन से किया रिकॉर्ड
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया था. इस घटना में 38 लोग मारे गए हैं जबकि 29 लोग बचने में कामयाब रहे. इस भयावह हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो एक सर्वाइवर यात्री का है.
विमान में सवार एक शख्स ने इस हादसे के बाद के मंजर को फोन से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में केबिन के अंदर की बुरी हालत देखी जा सकती है. कई लोग विमान में यहां-वहां खुद को घसीटते नजर आ रहे हैं. विमान के अंदर के विजुअल में नजर आ रहा है कि सीटें पूरी तरह से टूट गई हैं, सारा सामान यहां-वहां फैला हुआ है.
घटना के एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में प्लेन आग को बुझाया जा रहा है. आग बुझने के बाद कुछ लोग प्लेन से बाहर निकल रहे हैं, जो पूरी तरह से बदहवास हैं. रेस्क्यू टीम विमान में फंसे दूसरे यात्रियों को वहां से निकालती दिखती है.
बता दें कि यह हादसा प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुआ. लैंडिंग के वक्त विमान में आग लग गई और ये दो हिस्सों में टूट गया था. यह मंजर इतना खौफनाक था कि हादसे के बाद काफी दूर तक यात्रियों के शव बिखरे नजर आए. घायल मदद के लिए चिल्लाते नजर आए.
A surviving passenger from the Aktau plane crash manages to capture footage of inside the cabin pic.twitter.com/shIblEmV1d
— RT (@RT_com) December 25, 2024
मालूम हो कि अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 6.28 बजे उड़ान भरी थी. प्लेन को लगभग घंटेभर की उड़ान के बाद रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था. हालांकि, उड़ान के कुछ देर बाद ही इसकी टक्कर एक पक्षी से हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान को पानी में तैरती मछलियों की तरह हवा में ही ऊपर-नीचे जाते देखा गया. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट का मैप भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान ने हवा में अपना नियंत्रण खो दिया था.
बताया जा रहा है कि विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई, और 25 यात्री बच गए. प्लेन में सवार यात्रियों में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कजाख नागरिक और 3 किर्गिज नागरिक शामिल थे. विमान में पांच क्रू-मेंबर थे, जिनकी मौत हो गई, जिनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं.