राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार, रंगे हाथ पकड़ी गई, कर रही थी यह काम

The Hindi Post

चंडीगढ़ | हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को यह कार्रवाई की. सोनिया अग्रवाल के साथ उनके ड्राइवर कुलबीर को भी गिरफ्तार किया है.


सोनिया अग्रवाल की फाइल फोटो (आईएएनएस)

आरोप है कि महिला आयोग उपाध्यक्ष ने लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले में रिश्वत मांगी थी. एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले का निपटारा करने के लिए सोनिया अग्रवाल ने रिश्वत की मांग की थी.

एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले की आगे जांच जारी है.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!