विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा कानूनी नोटिस – 100 करोड़ रुपये की मानहानि का किया दावा

Mallikarjun kharge

𝗣𝗶𝗰 𝗖𝗿𝗲𝗱𝗶𝘁:𝗜𝗔𝗡𝗦

The Hindi Post

चंडीगढ़/नई दिल्ली | विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में खरगे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है.

विश्व हिंदू परिषद ने चंडीगढ़ विहिप के विधि प्रकोष्ठ के सह प्रमुख एडवोकेट साहिल बंसल द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए कानूनी नोटिस को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कहा, “बजरंग दल को बदनाम करने और पूरे विश्व के हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है.”

खरगे को भेजें कानूनी नोटिस में यह कहा गया है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय उन्होंने विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संगठन बजरंग दल की तुलना पीएफआई और इस जैसे अन्य आतंकी संगठनों के साथ करके इन दोनों संगठनों की मानहानि की है.

आपको बता दें कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाने का वादा किया था. भाजपा ने राज्य के चुनाव में इसे एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के तमाम स्टार प्रचारक कांग्रेस पर बजरंगबली के अपमान का आरोप लगा रहे हैं और इस नोटिस ने यह साफ कर दिया है कि अब यह लड़ाई जनता की अदालत के साथ-साथ कानून की अदालत में भी लड़ी जाएगी.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!