दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन

(फाइल फोटो/ट्विटर)

The Hindi Post

मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। कुमकुम लगभग 115 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। टेलीविजन निर्देशक और दिवंगत कॉमेडियन अभिनेता जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की।

अपने ट्वीट में नावेद ने लिखा, “हमने एक और दिग्गज खो दिया। मैं उन्हें तब से जानता था जब मैं बहुत छोटा था। वह परिवार जैसी थीं। कमाल की आर्टिस्ट और शानदार इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी।”

‘कुमकुम आंटी’ को याद करते हुए नावेद ने दिवंगत अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिवंगत अभिनेत्री के प्रति संवेदना व्यक्त की।

एक यूजर ने लिखा, “उनकी आत्मा को शांति मिले।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “उनका अभिनय बहुत पसंद आया। वह एक अच्छी अभिनेत्री थीं।”

उनकी मौत का कारण अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है।

कुमकुम का जन्म 22 अप्रैल, 1934 को बिहार के हुसैनाबाद में हुआ था। उनके पिता हुसैनाबाद के नबाब थे।

दिवंगत अभिनेत्री कुमकुम ने 1954 में बतौर डांसर बॉलीवुड में कदम रखा था। कुमकुम फिल्म ‘आर पार’ के गाने ‘कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे- ‘मदर इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘उजाला’, ‘नया दौर’, ‘सपेरा’, ‘लुटेरा’, ‘राजा और रंक’, ‘गीत’, ‘ललकार’। इनके अलावा कुमकुम भोजपुरी फिल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो’ में भी काम किया, जो 1963 में रिलीज हुई थी।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!