सुशांत तुम मेरे दिल में हो : शाश्वत चटर्जी

The Hindi Post

मुंबई: बंगाली फिल्मों के अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में काम किया है। मंगलवार को उन्होंने अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है। शाश्वत अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं, “‘दिल बेचारा’ का हिस्सा बनने का अनुभव जबरदस्त रहा। एक यादगार सफर जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। दर्शकों के प्यार के लिए मैं उनका आभारी हूं। मुझे मिस्टर बासु के रूप में पेश करने के लिए मुकेश छाबड़ा आपका धन्यवाद। मेरी रील बेटी किजी बासु (संजना संघी) के साथ कई खूबसूरत यादें बनाई हैं। मिसेज बासु (स्वस्तिका मुखर्जी) को विशेष धन्यवाद जिनके बिना मिस्टर बासु का किरदार अधूरा रह जाता। साहिद वैद, आपने काफी अच्छा काम किया है! आपको ढेर सारा प्यार, उम्मीद करता हूं कि हम दोबारा साथ काम करें।

https://www.instagram.com/p/CDLV-azgigs/?utm_source=ig_web_copy_link

सुशांत..तुम मेरे दिल में हो। तुम मेरे लिए परिवार की तरह हो। तुम्हारी हंसी, तुम्हारा गले मिलना हमेशा मेरे साथ रहेंगी। ‘दिल बेचारा’ के पूरी टीम को शुक्रिया।”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!