अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का पड़ोसी राहुल गिरफ्तार, सुसाइड के लिए उकसाने का है आरोप
टीवी की जानी-मानी अदाकारा वैशाली ठक्कर की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इससे पहले इंदौर पुलिस कमिश्नर ने टीवी अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के बारे में जानकारी देने वाले को 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
राहुल और उनकी पत्नी के नाम लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था ताकि वो देश छोड़ कर भाग न पाए.
‘ससुराल सिमर का’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस, वैशाली ठक्कर की 15 अक्टूबर को मौत हो गई. पुलिस को वैशाली ठक्कर का मृत शरीर इंदौर स्थित उनके आवास से मिला. पुलिस को एक सूसाइड नोट भी मिला था जिससे खुलासा हुआ कि राहुल नवलानी नामक शख्स, वैशाली ठक्कर को परेशान कर रहा था.
Indore, Madhya Pradesh: A man named Rahul who is the main accused has been arrested in connection with the suicide case of TV actor Viashali Takkar: Police pic.twitter.com/S5KV5vsf74
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 19, 2022
सुसाइड नोट मिलने के बाद, पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. वैशाली के सुसाइड कर लेने के बाद से ही राहुल और उसकी पत्नी फरार चल रहे थे. बुधवार देर रात, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क