शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे जिलाधिकारी… 660 की शराब की बोतल मिली 680 की, फिर हुआ यह एक्शन … VIDEO
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी) को शिकायतें मिल रही थी कि शराब ठेकों पर MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) से ज्यादा दाम पर शराब बिक रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं छानबीन का निर्णय लिया.
वह एक शराब ठेके पर पहुंच गए. यहां उन्होंने आम आदमी बनकर ब्रांडेड कंपनी की शराब खरीदी. बोतल पर 660 रूपए MRP लिखी थी. यानि की इससे ज्यादा की नहीं बेचीं जा सकती थी पर सेल्समेन ने उनसे 680 रूपए लिए जो MRP से 20 रूपए ज्यादा थे.
यह घटना जैसे ही प्रशासन के सामने आई शहर के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जनपद में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की गई.
अलग-अलग शराब की दुकानों पर छापा मारा गया. इस दौरान ओवर रेटिंग और कई अनियमितताएं पाई गई. प्रशासन की टीम ने चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर छापा मारा. यहां ओवर रेटिंग और कई अनियमितताएं मिली.
प्रशासन के अनुसार, दुकान के मेनेजर ने लिखित में स्वीकार किया कि उनसे गलती हो गई और आगे ऐसा नहीं होगा. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि रेट लिस्ट सही स्थान पर चस्पा नहीं थी जिससे उपभोक्ताओं को कीमतें स्पष्ट नहीं दिख रही थी.
इसके बाद देहरादून की कई शराब की दुकानों का चालान किया गया है.
शराब के ठेके पर अचानक देहरादून के DM पहुँचे देखे फिर क्या हुआ?
इस बार देहरादून वालों क़ो DM गजब मिला हैं, ओवर रेटिंग जाँचने के लिए खुद पहुंच गए ठेके पर, दुकानदारों क़ो पता चला तो होश हो गए फाकता
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी… pic.twitter.com/bw0ezjPLXI
— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) September 18, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क