भाजपा विधायक के खिलाफ रेप के आरोप में FIR दर्ज, पहले से ही जेल में बंद है माननीय

The Hindi Post

कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मुनिरत्न के खिलाफ रेप के आरोप में FIR दर्ज की है. यह FIR एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुई है.

बता दे कि भाजपा विधायक मुनिरत्न पहले से ही बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन पर एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

विशेष अदालत ने मुनिरत्न की जमानत याचिका पर अपना आदेश गुरुवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि अगर विधायक मुनीरत्न को जमानत मिल जाती है तो उन्हें सेंट्रल जेल से बाहर आने के तुरंत बाद बलात्कार के मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अगर अदालत उन्हें जमानत देने से इनकार करती है तो उन्हें रेप के मामले में पुलिस हिरासत में ले लिया जाएगा.

भाजपा विधायक मुनीरत्न (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

रामनगर जिले के कग्गलीपुरा पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर विधायक मुनिरत्न के खिलाफ FIR दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने उसकी मुलाकात विधायक मुनीरत्न से एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद विधायक ने उसे फोन करना शुरू कर दिया और नजदीकियां बढ़ाई. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि विधायक उसे मुत्यालनगर में एक गोदाम में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि विधायक ने इस कृत्य को रिकॉर्ड कर लिया था और इसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा थे.

कग्गलीपुरा पुलिस ने भाजपा विधायक के छह साथियों – विजयकुमार, किरण, लोहित, मंजूनाथ, लोकी और दो अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!