उत्तर प्रदेश में कोरोना से अबतक कुल 649 मौतें, संक्रमितों की संख्या 21,694

(फोटो: आईएएनएस )
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस के 607 नए मरीज सामने आए, और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,694 हो गई है।
संक्रमण से अभी तक 649 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 19 मौतें ताजा हैं। अभी तक 14,215 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को सबसे ज्यादा 127 मरीज गौतमबुद्घ नगर में मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 69, मेरठ में 35, कानपुर नगर में 21, आगरा में 7, सहारनपुर में 7, फिरोजाबाद में 4, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 4, रामपुर में 2, जौनपुर में 5, बस्ती में 6, अलीगढ़ में 14, हापुड़ में 22, बुलंदशहर में 16, अयोध्या में 15, गाजीपुर में 5, अमेठी में 2, आजमगढ़ में 8, बिजनौर में 6, प्रयागराज में 11, संभल में 16, संत कबीर नगर में 6, प्रतापगढ़ में 2, मथुरा में 6, सुल्तानपुर में 3, गोरखपुर में 5, मुजफ्फरनगर में 4, देवरिया में 5, रायबरेली में 1, लखीमपुर खीरी में 2, अम्बेडकर नगर में 2, बरेली में 13, इटावा में 4, महाराजगंज में 5, फतेहपुर में 6, कौशाम्बी में 7, कन्नौज में 7, पीलीभीत में 1, शामली में 6, जालौन में 4, बदायूं में 5, झांसी में 15, मैनपुरी में 11, मिर्जापुर में 1, फरु खाबाद में तीन, उन्नाव में 5, बागपत में 15, श्रावस्ती में 1, एटा में 1, बांदा में 1, हाथरस में 4, मऊ में 1, चंदौली में 1, शाहजहांपुर में 5, कुशीनगर में 5, महोबा में 1 और ललितपुर में एक मरीज सामने आया है।
आईएएनएस