दूषित मछली खाकर गंभीर रूप से बीमार पड़ी महिला, जान पर बन आई, जीवन बचाने के लिए काटने पड़े महिला के हाथ-पैर

यह मछली विब्रियो वल्निकस नाम के एक बैक्टीरिया से कंटैमिनेटेड (दूषित) थी (Photo: English Post)

The Hindi Post

अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला के मछली खाने के बाद शरीर में इन्फेक्शन फैल गया. उसके जीवन को बचाने के लिए डॉक्टरों को उसके हाथ-पैर काटने पड़े.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया की 40 वर्ष लॉरा बराजस को तिलापिया नाम की मछली खाने से इन्फेक्शन हो गया था.

लॉरा ने एक लोकल मार्केट से यह मछली खरीदी थी, जिसे खाने के बाद वह काफी बीमार हो गई.

दरअसल, यह मछली विब्रियो वल्निकस नाम के एक बैक्टीरिया से कंटैमिनेटेड (दूषित) थी.

इस बैक्टीरिया के असर से महिला के हाथ की उंगलियां, पैर, होठ काले पड़ गए थे. उनकी जान जाते-जाते बची. उनको रेस्पिरेटर पर रखा गया था. उनकी किडनी भी फेल होनी शुरू हो गई थी.

इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया. महिला की जान बचाने के लिए उसके हाथ-पैरों को काटना पड़ा ताकि इन्फेक्शन को और फैलने से रोका जा सके.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फेक्शन का कारण यह बताया जा रहा है कि मछली को ठीक से पकाया नहीं गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, लॉरा एक महीने तक अस्पताल में रही थी.

US CDC का कहना है कि हर साल संक्रमण के लगभग 150-200 मामले सामने आते हैं और संक्रमण से पीड़ित पांच में से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. कभी-कभी बीमार होने के एक से दो दिनों के भीतर कि संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है.

यूसीएसएफ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. नताशा स्पोटिसवूड ने कहा, “जिन तरीकों से आप इस बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकते हैं, वे हैं – एक तो आप ऐसी चीज खा ले जो इससे (बैक्टीरिया) दूषित हो. दूसरा तरीका है उस पानी के संपर्क में आना जिसमें यह बैक्टीरिया निवास करता है”. शरीर में किसी कट या टैटू का दूषित पानी के संपर्क में आने से भी यह (बैक्टीरिया) शरीर में प्रवेश कर सकता है.

स्पॉटिसवूड ने कहा कि बैक्टीरिया विशेष रूप से उन लोगों के लिए चिंता का विषय है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!