फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ 16 जुलाई को होगी रिलीज
मुंबई| उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। बड़े पर्दे के बजाए सीधे ओटीटी पर आने वाली यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी। उर्वशी ने कहा, “यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ पितृसत्ता के विरोध पर आधारित है। यह फिल्म महिला केंद्रित है। मेरा किरदार उन युवाओं जैसा है जो ‘किसी को’ जबरन चुनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करते हैं।”
https://www.instagram.com/p/CBkWoWoBaO2/?utm_source=ig_web_copy_link
अजय लोहान द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर जी5 पर होगा।
https://www.instagram.com/p/CBilx9ip249/?utm_source=ig_web_copy_link