उप्र में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

फोटो: फेसबुक

The Hindi Post

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने अब सरकार के मंत्रियों को भी अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बाद अब आयुष राज्यमंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्री सैनी के नमूने की जांच सहारनपुर के जिला अस्पताल में कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा़ॅ बीएस सोढ़ी ने की है।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में क्वारंटाइन रहने के लिए भेजा गया है। आयुष मंत्री के पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है। जांच के लिए उनके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट रविवार को आएगी। सीएमएस ने बताया कि मंत्री को खांसी की शिकायत है और वह थकावट भी महसूस कर रहे हैं।

आयुष राज्यमंत्री का पहले एक्सरे किया गया। उसके बाद शनिवार को ट्र-नट मशीन से उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!