भारत का UPI अब इन दो देशों में भी चलेगा

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | अब दो और देशों – श्रीलंका और मॉरीशस में भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस सफलतापूर्वक शुरू हो गई.

इस पहल के तहत मॉरीशस में रूपे कार्ड सर्विस भी शुरू की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मॉरीशस समकक्ष प्रविंद जुगनाथ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

इन दोनों देशों की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक, पेमेंट करने के लिए यूपीआई सर्विस का उपयोग कर सकेंगे. भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस के लोग भी ऐसा ही करने में सक्षम होंगे.

इसके अलावा, मॉरीशस के बैंक भी रूपे कार्ड जारी कर सकेंगे.

इस सर्विस की शुरूआत श्रीलंका और मॉरीशस के साथ बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के बीच हुई है.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूपीआई सेवा का उपयोग मोबाइल फोन के माध्यम से किया जा सकता है. इससे तत्काल पेमेंट की जा सकती है.

RuPay एक भारत-आधारित कार्ड भुगतान नेटवर्क है जो वैश्विक स्तर पर रिटेल स्टोर्स, एटीएम और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है.

इससे पहले, फ्रांस में UPI सर्विस लॉन्च की गई थी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!