UP: स्कूल में युवा टीचर को पड़ा दिल का दौरा, मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

यूपी के बरेली से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक शिक्षक को स्कूल में दिल का दौरा पड़ गया. इससे वो उभर ही नहीं पाए और उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार सुबह हुई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाही थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में गोविंद देवल एक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. वो बच्चों को स्कूल की प्रार्थना करा रहे थे. इसी दौरान, उनकी तबियत बिगड़ने लगी. इससे वहां मौजूद शिक्षक और बच्चे घबरा गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंद को हार्ट अटैक आया था. उनको तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने गोविंद को मृत्य घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि गोविंद करीब 25 साल के थे. वो अविवाहित थे.


VIDEO | चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, बेकाबू बस ने वाहनों को कुचला, दो की मौत


इस घटना से गोविंद के परिवार में मातम छा गया है. उनका परिवार हैरान है कि अचानक कैसे उनका निधन हो गया.

बीते कुछ समय में हार्ट अटैक से मौत के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. अधिकतर मामलों में व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई.

लखनऊ में शादी के स्टेज पर दुल्हन को आया हार्ट अटैक 

लखनऊ में शादी के स्टेज पर दुल्हन जयमाल के तुरंत बाद गिर गई और फिर उठी ही नहीं. हुआ यूं कि दुल्हन ने जैसे ही दूल्हे को वरमाला पहनाई वो गिर पड़ी. उसको अस्पताल में मृत्य घोषित कर दिया गया. इस घटना से परिवार स्तब्ध है और दूल्हा भी सदमे में है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि शिवांगी अब इस दुनिया में नहीं है. शिवांगी केवल 21 साल की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!