युवक ने ताज महल देखने के लिए बेच दी साइकिल पर फिर भी न कर सका दीदार

फाइल फोटो

The Hindi Post

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक किशोर ने आगरा में ताज महल देखने के लिए अपनी साइकिल बेच दी। इस किशोर की ताज महल देखने की इच्छा बहुत प्रबल थी। लेकिन उसके पास आगरा जाने और ताज महल देखने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने इसके लिए एक युक्ति निकाली। उसने अपनी साइकिल को 400 रुपये में बेचने का फैसला किया। और फिर आखिरकार साइकिल बेच दी और अपने तीन दोस्तों के साथ आगरा चला गया। उसने यह पूरी बात अपने घर पर भी नहीं बताई।

दरअसल, सावन नाम के युवक ने अपने दोस्त दीपक की सलाह पर आगरा जाने के लिए अपनी साइकिल बेचने का फैसला किया। साइकिल बेचने के बाद मिले पैसों को लेकर दोनों अपने दो अन्य दोस्तों – अभय और किशन के साथ आगरा के लिए रवाना हो गए।

लड़कों ने आगरा रेलवे स्टेशन से एक ऑटो लिया और ताज महल पहुंच गए लेकिन स्मारक में अंदर जाने के लिए उनके पास टिकट के पैसे ही नही बचे थे। इसलिए वो ताजमहल नहीं देख सके। फिर उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में काम करके 300 रूपए कमाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इधर, अपने बच्चों के द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम से अनजान, उनके माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और बाद में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

कानपुर के पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड ने धरना स्थल पर जाकर अभिभावकों को समय पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जब लड़के ताज महल नहीं देख पाए तो वो कानपुर वापस लौट आए लेकिन अपने माता-पिता के डर से घर नहीं गए। हालांकि, लड़कों को जल्द ही कानपुर पुलिस ने ढूंढ लिया और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!