पुलिस एनकाउंटर में अतीक अहमद का बेटा असद ढेर, शूटर गुलाम भी मारा गया

Photo: IANS

The Hindi Post

झांसी (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद और शूटर गुलाम को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया हैं.

पुलिस का दावा हैं कि असद और गुलाम ने उन पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में दोनों ढेर हो गए.

दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ को अंजाम दिया.

पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.

असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था.

मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!