यूपी में कोविड के 8,490 नए मामले, और 39 मौतें दर्ज

Photo: IANS

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर तेज होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 8,490 नए मामले आए और फिर 39 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 50 प्रतिशत मामले चार शहरों- लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी से आए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 39,338 है और पिछले 24 घंटों में 39 मौतें हुई हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

हाल के इतिहास में पहली बार, लखनऊ के श्मशान घाट पर लंबी कतारें देखी गई हैं, जहां मृतक के परिजनों को उनकी बारी के लिए टोकन दिए जा रहे हैं आर उन्हें 8 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पोस्टमॉर्टम हाउस में पांच स्टाफ सदस्य संक्रमित पाए गए। फिर भी गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम नहीं रोका गया।

इस बीच, लखनऊ, कानपुर, और वाराणसी के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बरेली में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!