50,000 रुपये के इनामी बदमाश को UP पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर
यूपी की मथुरा पुलिस ने हत्या और लूट करने के आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया हैं. इस बदमाश पर 50,000 रूपए का इनाम था. कुछ दिन पहले इस बदमाश ने एक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया था.
मारे गए बदमाश फारुख ने मोहसीन (मोहसीन कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल का ड्राइवर था) के साथ मिल कर 4 नवंबर की देर रात को गुरु कृपा विलास कॉलोनी में कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी. इसके बाद ये बदमाश घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे.
सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सबसे पहले व्यापारी के ड्राइवर मोहसीन को गिरफ्तार किया. उसे पहले ही जेल भेजा जा चुका है. बीती रात फारुख को पकड़ने की कोशिश कर रही यूपी पुलिस की SOG टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और जो फारुख को लग गई. उसे इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
SSP मथुरा शैलेश पांडेय ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद 21 लाख 88 हजार रुपये कैश, हीरे और सोने के आभूषण, लूटी गई टोयोटा इन्नोवा कार और गोलियां बरामद हुई हैं. SSP मथुरा ने क्या बताया देखिए इस वीडियो में –
दि0 04.11.2023 को थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित गुरूकृपा विलास कालोनी में एक कारोबारी के घर पर लूट के दौरान महिला की हत्या व कारोबारी को गंम्भीर रूप से घायल करने वालें 50 हजार रू के इनामी बदमाश अभियुक्त फारुख पुलिस मुठभेड़ मे ढेर।
👉🏿इस सम्बन्ध में SSP-MTA @ShaileshP_IPS की बाइट। pic.twitter.com/u21I390f9w
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 11, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क