UP: बस में चढ़ रही सवारियों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बस पंचर होने के चलते सड़क किनारे खड़ी थी. बस ड्राइवर और कंडक्टर ने दूसरी बस का इंतजाम किया था. यात्री दूसरी बस में चढ़ रहे थे. इतने में ही एक ट्रक आया और उसने बस में टक्कर दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घायलों को ऐंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा हैं कि इनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक है. घटना की जानकारी मिलने पर SP सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारी अस्पताल भी गए. बड़ी तादाद में घायलों के अस्पताल में पहुंचने के कारण, अतिरिक्त डॉक्टरों को अस्पताल बुलाया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा हैं.
गोरखपुर में सड़क हादसा 6 लोगो की मौत कई लोग घायल pic.twitter.com/D7JKqCq85z
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) November 10, 2023
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस गोरखपुर से पडरौना जा रही थी. बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. पुलिस ने इस घटना में पड़ताल शुरू कर दी हैं. जानकारी जुटाई जा रही हैं कि यह घटना कैसे हुई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क