UP मेयर चुनाव: सभी 17 निगमों पर भाजपा की बंपर जीत, CM योगी बने नायक, जानिए कौन कहां से जीता

File Photo

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अपना दबदबा कायम किया है. पार्टी ने 17 नगर निगम सीटों पर जीत हासिल की है. यानि इन 17 नगर निगमों में भाजपा का मेयर होगा.

इस जीत का सेहरा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिर सजा है. योगी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी. उन्होंने जम कर पसीना बहाया था. उनकी इस मेहनत का नतीजा यह है कि पार्टी पिछली बार जहां हारी थी वहां भी जीत गई है.

भाजपा को मेरठ और अलीगढ़ में भी जीत मिली है. इस दोनों जगहों का भी मेयर भाजपा से होगा. पहली बार बने शाहजहांपुर नगर निगम में भी कमल खिल गया है. यहां अर्चना वर्मा मेयर का चुनाव जीत गई है.

बीजेपी ने यूपी की सभी 17 मेयर सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. इन सीटों में से कानपुर, बरेली और मुरादाबाद में भाजपा ने निवर्तमान महापौर को ही चुनावी मैदान में उतारा था. बाकी की सीटों पर नए प्रत्याशियों को उतारा गया था.

बता दें कि पहले चरण में 37 जिलों में 4 मई को वोट डाले गए थे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 मई को हुई थी.

मेयर चुनाव – कौन कहा से जीता

लखनऊ –     सुषमा खर्कवाल
कानपुर –      प्रमिला पांडेय
गोरखपुर –     डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
प्रयागराज –    गणेश चंद्र उमेश केसरवानी
वाराणसी –     अशोक तिवारी
मेरठ –         हरिकांत अलूवालिया
झाँसी –         बिहारी लाल आर्य
शाहजहांपुर –  अर्चना वर्मा
सहारनपुर –   अजय सिंह
अलीगढ़ –     प्रशांत सिंघल
मुरादाबाद –   विनोद अग्रवाल
गाजियाबाद –  सुनीता दयाल
बरेली –        उमेश गौतम
फिरोजाबाद –  कामिनी राठौर
आगरा –       हेमलता दिवाकर
मथुरा –        विनोद अग्रवाल
अयोध्या –     गिरीशपति त्रिपाठी

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!