यूपी : जिंदा मिली ‘मर्डर’ की गई महिला, डीएनए टेस्ट के आदेश

0
475
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) | एक महिला, जिसे सात साल पहले कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी, अब उत्तर प्रदेश के हाथरस में जीवित पाई गई है. वो अपने पति और दो बच्चों के साथ हाथरस में रह रही है. इस महिला का कथित हत्यारा अभी जेल में ही है.

यह मामला तब सामने आया जब हत्यारोपी की मां ने खुद जांच-पड़ताल की और ‘मृत’ महिला को ढूंढ निकाला.

पुलिस की एक टीम हाथरस गई और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के लिए महिला को अलीगढ़ ले आई. यह महिला अब 22 साल की है.

पुलिस ने कहा कि, अदालत के आदेश पर महिला का डीएनए सैंपल (नमूना) लिया जाएगा और जांच कराई जाएगी ताकि उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके.

यह मामला 17 फरवरी, 2015 का है. उस समय महिला 10वीं कक्षा की छात्रा थी. वो कथित तौर पर लापता हो गई थी. उसके माता-पिता ने गोंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.


व्यापारी को रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे 80 लाख ठगे, पुलिस ने यूट्यूबर को किया गिरफ्तार


अज्ञात शव को बेटी समझ कर दिया था अंतिम संस्कार

पुलिस ने कहा, “कुछ दिनों बाद आगरा में एक लड़की का शव बरामद हुआ था. लड़की के पिता ने मौके पर जाकर कपड़ों के आधार पर उस शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की थी. लड़की के पड़ोसी के खिलाफ अपहरण और हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।.उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.”

गिरफ्तार किए जाने के वक्त आरोपी 18 साल का छात्र था. कुछ साल बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. चूंकि वह अदालती कार्यवाही में शामिल नहीं हो सका, इसलिए उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट हुआ था और उसे फिर से जेल भेज दिया गया था.

क्या बोली हत्यारोपी की मां

आरोपी की मां ने कहा, “मैं हमेशा से यह मानती थी कि मेरे बेटे को हत्या के झूठे मामले में फंसाया गया है. कुछ दिन पहले, एक गुरुजी वृंदावन में प्रवचन दे रहे थे, तो उन्होंने उस लड़की को पहचान लिया. वो वहां कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. आगे की पूछताछ में पता चला कि वह हाथरस में अपने परिवार के साथ रह रही है.”

मां ने कहा, “सप्ताहांत में, मैं पुलिस के पास गई और उन्हें उसके रहने के स्थान के बारे में जानकारी दी. मुझे उम्मीद है कि अधिकारी अब तेजी से कार्रवाई करेंगे और मेरे बेटे को उसकी आजादी वापस मिल जाएगी.”

पुलिस उपाधीक्षक (इगलास) राघवेंद्र सिंह ने कहा, “लड़की को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया है और अदालत की अनुमति मिलने के बाद, हमने उसकी पहचान का पता लगाने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post