37 साल तक चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाने वाले यूपी के व्यक्ति की मौत

नरेंद्र नाथ दुबे (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

वारणसी | नरेंद्र नाथ दुबे उर्फ ‘अडिग’ का बुधवार को निधन हो गया। पेशे से वकील, अडिग आदतन और दृढनिश्चयी उम्मीदवार थे और उन्होंने 1984 से विधायक, एमएलसी, सांसद और उपाध्यक्ष सहित कई चुनाव लड़े थे।

साल 1984 से लेकर अब तक उन्होंने हर एक चुनाव लड़ा था।

उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में लेटर बॉक्स के चुनाव चिन्ह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था।

हालांकि, वह हर बार चुनाव हार जाते थे और उनकी जमानत जब्त हो जाती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

हालाँकि नरेंद्र नाथ दुबे सुर्खियों में तब आए जब 2012 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके नामांकन का समर्थन करने वाले 50 संसद सदस्यों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।

वाराणसी के रहने वाले आडिग ने रिकॉर्ड संख्या में चुनाव हारकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने की इच्छा जताई थी।

वह अष्टांग विन्यास योग के भी अभ्यासी थे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!