UP: बिजली का बिल वसूलने आई टीम पर मकान मालिक ने छोड़ा कुत्ता, JE को काटा, भागकर बचाई जान
यूपी के बुलंदशहर में जब बिजली विभाग की एक टीम जुर्माना वसूलने गई तो आरोप है कि मकान मालिक ने उन पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक कुत्ते ने JE को काट लिया. एक और कर्मचारी के पैर में कुत्ते ने दांत लगा दिए. इससे भगदड़ की स्थिति बन गई और टीम जान बचा के मौके से भागी. मकान मालिक पर बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट करने का भी आरोप है.
कुत्ते के काटने और घर के मालिक द्वारा पिटाई किए जाने से चोटिल कर्मचारियों का इलाज करवाया गया है.
यह पूरा मामला बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अम्बा कॉलोनी का है. गुरुवार को एक उपभोक्ता के घर बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी का जुर्माना वसूलने गई थी. टीम में एसडीओ रेणु शर्मा, जेई ज्योति भास्कर व अन्य कर्मचारी थे. बताया जा रहा है कि घर पर 3 लाख 57 हजार रुपये बकाया है. जब बिजली विभाग की टीम के लोगों ने उपभोक्ता से बकाया जमा करने का अनुरोध किया तो घर के मालिक के बेटे ने उसे जमा करने से मना कर दिया. आरोप है इसके बाद उसने घर के अंदर बंधे पालतू कुत्ते को बिजली विभाग के लोगों पर छोड़ दिया. इस कुत्ते ने जेई को हाथ में दो बार काटा. फिर एक एक अन्य कर्मचारी के पैर में दांत गड़ा दिए.
इसके बाद घर मालिक के बेटे के एक अन्य साथी ने लोहे की रॉड और डंडे से टीम पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई. टीम के साथ मौजूद सिपाही भी अचानक हुए हमले से घबरा गए. जिसके चलते कर्मचारियों को मौके से भागकर जान बचानी पड़ी.
इस स्थिति के उत्पन्न होने पर पहले पुलिस को सूचित किया गया. तुरंत ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसमें एक महिला है. एसपी सिटी एसएन तिवारी ने बताया जेई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उचित एक्शन लिया जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क