यूपी: पत्नी ने कहा ‘सब्जी लेते आना’, पति ने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
एक पत्नी के अपने पति से केवल यह कह देने पर कि “सब्जी लेते आना..”, बवाल हो गया। इस बात पर पति भड़क गया और उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार देर रात को हुई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह मामला, थाना कवि नगर के महेंद्र एनक्लेव का है। यहां के रहने वाले सौरभ मिश्रा ने अपनी पत्नी आरोही के साथ मारपीट की। उसको सड़क पर गिरा-गिरा कर मारा। पत्नी को बदहवास हालत में अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो को देखकर कोई भी अवाक रह जायेगा।
हैवान पति: शख्स ने पत्नी को सड़क पर भगा भागकर पीटा. वायरल वीडियो में महिला अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर इधर से उधर भाग रही है. मामला गाजियाबाद के थाना कवि नगर के महेंद्र एनक्लेव का है. pic.twitter.com/sRfts53w4c
— Kumar Abhishek (TV9 Bharatvarsh) (@active_abhi) August 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला गुरुवार रात 11 बजे का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोही ने अपने पति से केवल इतना कहा था कि सब्जी ले आना। बस फिर क्या था पति पर जुनून सवार हो गया।
रिपोर्ट्स के मुतालिक, जब पड़ोसी ने यह सब देखकर पुलिस को सूचना दी तो महिला के पति ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद, पुलिस ने वहा आकार, आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क