UP: कानपुर में मतदान से पहले निर्दलीय नगर निकाय चुनाव प्रत्याशी के पति को गोली मारी गई

प्रतीकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट: फ्रीपिक)

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग हो रही है. कानपुर में भी लोग वोट डाल रहे है.

इससे पहले बुधवार को कानपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी. यह घटना घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात को हुई.

सहायक पुलिस आयुक्त, घाटमपुर, दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि नौबस्ता पश्चिमी के रहने वाले गजराज यादव ने सूचना दी कि दो स्कूटी सवार लोगों ने उन्हें गोली मार दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल गजराज यादव की स्थिति खतरे से बाहर है और उन्हें उपचार के लिए भेजा गया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि गजराज यादव की पत्नी स्नेहलता यादव निर्दलीय प्रत्याशी है. उन्होंने कहा कि पुलिस पुरानी रंजिश या अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!